महासमुंद को शीघ्र मिलेगी सुव्यवस्थित चौपाटी की सौगात, दुकानों की होगी नीलामी
नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की पहल पर पीआईसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से दी मंजूरी

महासमुंद, छत्तीसगढ़। शहरवासियों को शीघ्र ही सुव्यवस्थित चौपाटी की सौगात मिलने जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की पहल पर वर्षों से लंबित चौपाटी विकास योजना को मूर्त रूप देने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया गया है। शुक्रवार को नगर पालिका महासमुंद में आयोजित प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की बैठक में चौपाटी स्थित दुकानों की नीलामी प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कुल 15 महत्त्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शहर के विकास और नागरिक हितों को प्राथमिकता देते हुए सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

बैठक में प्रमुख रूप से चौपाटी की दुकानों की नीलामी, रायपुर रोड (एचडीएफसी बैंक से सितली नाला – बागबाहरा रोड तक) एवं नेहरू चौक से रेलवे स्टेशन तक डिवाइडर में हरियाली हेतु पौधारोपण, वार्ड मोहर्रिरों द्वारा टैक्स वसूली में गति लाना, निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित खाली प्लॉट्स पर टैक्स निर्धारण, जगत विहार (कौशिक कॉलोनी) के भवनों की वैधता, वार्ड क्रमांक 29 स्थित मुक्तिधाम में शवदाह शेड निर्माण, अटल आवास योजना से संबंधित नस्ती की अनुपलब्धता, ई-रिक्शा मरम्मत, तथा नवनिर्मित भवनों पर टैक्स निर्धारण जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
अध्यक्ष का दृष्टिकोण:
श्री निखिलकांत साहू ने कहा कि, “हमारा संकल्प है कि महासमुंद नगर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और विकसित बनाएं। चौपाटी की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने सभी पार्षदों और विभागीय अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
बैठक में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, सभापति सूरज नायक, पार्षदगण जयकुमार देवांगन, गुलशन कुमार साहू, जितेंद्र ध्रुव, श्रीमती ईश्वरी भोई, श्रीमती ज्योति रिंकू चंद्राकर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक सलामे, उप अभियंता दिलीप कश्यप, प्रभारी राजस्व निरीक्षक दिलीप चंद्राकर, प्रभारी लेखपाल करण यादव, जल प्रभारी सीताराम तेलक, वाहन प्रभारी सुरेश तिवारी, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, यशवंत ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
महासमुंद को जल्द मिलेगी सुव्यवस्थित चौपाटी की सौगात, नगर पालिका की पीआईसी बैठक में 15 प्रस्ताव पारित महासमुंद नगरवासियों को जल्द ही एक बड़ी सुविधा के रूप में सुव्यवस्थित चौपाटी की सौगात मिलने जा रही है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में आज नगर पालिका महासमुंद में आयोजित प्रेसिडेंट इन काउंसिल (पीआईसी) की बैठक में चौपाटी दुकानों की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में कुल 15 एजेंडों पर चर्चा हुई, जिसमें रायपुर रोड एवं रेलवे स्टेशन मार्ग पर हरियाली विकास, टैक्स वसूली में सुधार, खाली प्लॉट्स पर कर निर्धारण, अटल आवास योजना, ई-रिक्शा मरम्मत जैसे जनहित कार्य शामिल थे। बैठक में सभी प्रस्तावों को शहर के समग्र विकास के उद्देश्य से पारित किया गया।
अध्यक्ष श्री साहू ने कहा, “हमारा प्रयास है कि महासमुंद नगर को स्मार्ट, स्वच्छ और सुविधाजनक बनाया जाए। यह बैठक उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।”
बैठक में उपाध्यक्ष श्री देवीचंद राठी, सभापति श्री सूरज नायक, पार्षदगण एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Live Cricket Info