डमरू, झांझ के साथ महाकाल मुक्तिधाम समिति ने की भोलेनाथ की आरती
श्वेत गंगा में रोज हो रही गंगा आरती

महासमुंद। जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम बम्हनी के श्वेत गंगा बम्हनेश्वर महादेव परिसर में प्रतिदिन गंगा आरती की जा रही है। शनिवार 19 जुलाई को जल लेने पहुंचे कांवरियों ने भी गंगा आरती में उत्साह के साथ भाग लिया। इतना ही नहीं भोलेनाथ की आरती का आनंद भी कांवरियों ने मंत्रमुग्ध होकर उठाया। इस बार भोलेनाथ की आरती करने महासमुंद के महाकाल मुक्तिधाम समिति के सदस्यों ने डमरू,झांझ नाद के साथ आरती को रोचक और यादगार बनाया।
उपस्थित श्रद्धालु और कांवरियों ने मंत्र मुग्ध होकर आरती का आनंद उठाया।
गंधेश्वर महादेव में जलाभिषेक
सावन माह में यहां प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे गंगा आरती की जा रही है। श्वेत गंगा कुंड से जल लेकर कांवरिए नंगे पांव सिरपुर जाकर गंधेश्वर महादेव का जलाभिषेक करते हैं।
250 कांवरिए सिरपुर के लिए हुए रवाना
दूसरे सावन सोमवार को जल चढ़ाने के लिए करीब अलग-अलग जत्थों में ढाई सौ से अधिक कांवरिये रवाना हुए। जो सिरपुर पहुंचकर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। सिरपुर पहुंचने वाले कांवरियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था पूर्व जिला पंचायत सभापति अमर अरुण चंद्राकर द्वारा की गई है। श्वेत गंगा आरती समिति के रामेश्वर पांडेय, खिलावन यादव ने बताया कि मुख्य जजमान के रूप में जिला पंचायत सदस्य जुगनू चंद्राकर महिंद्रा ग्रुप के सुमित वैष्णव, विवेक चंद्राकर आदि रहे।
समिति के सदस्यों का सम्मान
बम्हनेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के सर्वराकार डा. संतोष अग्रवाल ने डमरू नाद के साथ आरती करने पहुंचे महाकाल मुक्तिधाम समिति के सदस्यों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
Live Cricket Info